सुखोई-30 एमकेआई विमान ने सलोनिबारी के तेजपुर वायुसेना स्टेशन से 23 मई को सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी और लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर इसका रडार तथा रेडियो संपर्क टूट गया था। अपुष्ट खबरों में कहा गया कि लड़ाकू विमान में एक स्क्वाड्रन लीडर तथा चालक दल का एक अन्य सदस्य सवार था, लेकिन वायुसेना ने लापता विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के नाम या रैंक के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है। (भाषा)