लापता सुखोई-30 विमान का मलबा असम में मिला

शुक्रवार, 26 मई 2017 (14:08 IST)
भारतीय वायुसेना के लापता हुए एक सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद आज असम में मिला।
 
सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजुपर सलोनिबारी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें चालक दल के दो सदस्य सवार थे।
 
तेजपुर 4 कोर के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लापता सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा विमान की अंतिम अज्ञात स्थिति के पास मिला जो तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी।
 
प्रवक्ता ने कहा, 'अभी मौसम खराब है और संबंधित जगह घने जंगल में है तथा तलाशी अभियान टीम के सदस्यों का अभी घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है।' 

सुखोई-30 एमकेआई विमान ने सलोनिबारी के तेजपुर वायुसेना स्टेशन से 23 मई को सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी और लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर इसका रडार तथा रेडियो संपर्क टूट गया था। अपुष्ट खबरों में कहा गया कि लड़ाकू विमान में एक स्क्वाड्रन लीडर तथा चालक दल का एक अन्य सदस्य सवार था, लेकिन वायुसेना ने लापता विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के नाम या रैंक के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें