मिजोरम-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी सुरक्षा

बुधवार, 27 जुलाई 2016 (17:54 IST)
एजल। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने मिजोरम-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कोलासिब, ममिट, लुंगलेई और लाउनगटलैम के जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने संबंधित जिलों में पुख्ता सुरक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों को भी 319 किलोमीटर लंबी मिजोरम-बांग्लादेश सीमा पर गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
बांग्लादेश में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें