इस घटना के एक वीडियो में उनकी गाड़ी के कसक सर्कल इलाके में पहुंचने पर एक लड़की राहुल की वैन पर चढ़ते और करीब जाते हुए दिख रही है। उसने राहुल के साथ सेल्फी ली। वीडियो में राहुल गांधी लड़की की गाड़ी से उतरने में मदद करते हुए और उतरने के बाद हाथ मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं।