नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छात्र-छात्राओं और नौजवानों से 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' से जुड़ने तथा समाज में बदलाव का वाहक बनने की अपील की। इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को 'स्वच्छ भारत मिशन' द्वारा एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उन्हें दो क्रेडिट प्वॉइंट भी देगा।
उन्होंने कहा कि समाज और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के नौजवानों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
उन्होंने कहा कि मैं यह भी बता दूं कि जो उत्तम से उत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में उत्तम काम किया होगा, उन सभी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।