मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे होगा पोस्टमार्टम

मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (11:54 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बड़ा फैसला करते हुए सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं करने का फैसला बदल दिया है। अब 24 घंटे पोस्टमार्टम किया जा सकेगा।
 
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कू पर पोस्ट कर कहा कि अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem PM नरेन्द्र मोदी जी के ’Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्ट मार्टम कर पाएंगे।
 
Koo App
अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem PM नरेन्द्र मोदी जी के ’Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएँगे।
 
- Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) 15 Nov 2021
उल्लेखनीय है कि हत्या, सड़ चुके शव और संदिग्ध मौत की स्थिति में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है।
 
नए नियम के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव जैसे मामलों में रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने और कानूनी मदद के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी