स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कू पर पोस्ट कर कहा कि अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem PM नरेन्द्र मोदी जी के Good Governance के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्ट मार्टम कर पाएंगे।
नए नियम के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव जैसे मामलों में रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने और कानूनी मदद के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।