* इस दौरान वह इस तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
* ओखी तूफान प्रभावित राज्यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र की ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधे मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं।