नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात और हिमाचल में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। अब देश में 19 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार हो जाएंगी। गुजरात में विजय रुपाणी का कमजोर रिकॉर्ड और हिमाचल में मुख्यमंत्री पद से दावेदार प्रेम कुमार धूमल की हार से यह सवाल उठ रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
संसदीय बोर्ड में मोदी, शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, अनंत कुमार, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत तथा भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल हैं।
शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को भाजपा और उसके कार्यक्रमों एवं नीतियों में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। नड्डा ने कहा कि गुजरात के लिए जेटली एवं पांडे तथा हिमाचल प्रदेश के लिए तोमर और श्रीमती सीतारमण जाएंगे और वहां निर्वाचित विधायकों से उनके नेता के चुनाव के संबंध में बातचीत करेंगे।