शांति नहीं चाहते चीन और पाकिस्तान, ठीक नहीं है नीयत...

मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (08:24 IST)
पणजी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा कुछ दिन पहले पाकिस्तान की तुलना नरक से किए जाने के बाद उनके कैबिनेट सहयोगी हंसराज अहीर ने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों ही भारत के साथ शांति नहीं चाहते क्योंकि उनकी नीयत ठीक नहीं है।
 
गृह राज्य मंत्री अहीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल रहे हैं । लेकिन पाकिस्तान और चीन के साथ रिश्ते अभी भी तनावपूर्ण हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन देशों की नीयत ठीक नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टेढ़ी दुम है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन ये हो नहीं पाया।
 
अहीर ने कहा कि जब इन देशों की (पाकिस्तान और चीन) भारत के प्रति बुरी नीयत है तो केंद्र सरकार को तनावपूर्ण संबंधों के लिए दोष नहीं दिया जा सकता।
 
उल्लेखनीय है कि पर्रिकर ने हाल ही में पाकिस्तान की तुलना नरक से की थी। पर्रिकर ने कहा था, 'कल हमारे जवानों ने पांच लोगों (आतंकवादियों) को वापस भेज दिया । पाकिस्तान में जाना और नरक में जाना एक ही बात है।' (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें