मोदी ब्लैकमेलिंग की राजनीति के जगदगुरु : कांग्रेस

शुक्रवार, 6 मई 2016 (07:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने उन्हें ब्लैकमेलिंग की राजनीति का जगदगुरु करार दिया जो अगस्तावेस्टलैंड मामले में उसके नेतृत्व को फंसाने की साजिश रच रहे हैं।
 
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले पर लोकसभा में बहस की पृष्ठभूमि तैयार करते हुए पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का एकमात्र उद्देश्य घोटाले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंसाना है।
 
रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष न्यूयॉर्क में इटली के अपने समकक्ष के साथ एक बैठक की थी, जिसके बाद भारत ने इतालवी मरीन के मुद्दे पर अपने रूख में परिवर्तन किया और अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने को आमंत्रित किया।
 
उन्होंने दावा किया कि सुब्रमण्यम स्वामी ब्लैकमेलिंग और आक्षेप की राजनीति के प्रतिनिधि हैं, जिसके जगदगुरु मोदी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें