#कालाधन : कालाधन धारकों पर मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक...

मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (21:08 IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन पर एक बड़ा एलान करते हुए आज ऐसी घोषणा की जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। मोदी ने मंगलवार को कालेधन पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 के नोटों पर तत्काल प्रभाव पर रोक लगा दी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर इस समय "Rs 500 and Rs 1000" टॉप ट्रेंड करने लगा है।

 
 
इसे लेकर ट्विटर पर सर रविंद्र जडेजा कहते हैं कि कालेधन वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक, प्रधानमंत्री का एक दु:साहसी और बेहतरीन कदम बताया है। 

वहीं कुछ लोगों ने आगे क्या करना चाहिए भी बताना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और वेंकया नायडू ने ग्राफिक्स के माध्यम से क्या किया जाना चाहिए बताया है।
लेकिन कुछ लोगों ने इसपर मजाक बनाते हुए काले कपडों में विलाप करती महिलाओं का चित्र पोस्ट करते हुए लिखा है कि मोदीजी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने पर कालेधन धारकों का शोक मनाते हुए एक्सक्लूसिव चित्र।  

वहीं फेसबुक और इस्टांग्राम पर भी लोगों ने मजाकिया पोस्ट किए है जिनमें वे लोग 500 का छुट्टा मांग रहे हैं।


 
किरण बेदी ने ट्वीट किया है कि अमेरिका में वोटों की गिनती चल रही है और भारत में नोट को बंद किया जा रहा है, बेहतर और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए...  वहीं धार्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और बाबा रामदेव ने भी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया है। 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें