योग छोड़ मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी...

मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (09:11 IST)
गांधीनगर। वाइब्रेंट समिट के लिए दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए अपना नियमित योग सत्र छोड़ दिया। हीराबा यहां रायसन गांव में रहती हैं।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि आज सुबह वह अपनी मां से मिलने के लिए गए और उन्होंने उनके साथ ही नाश्ता किया।
 
विभिन्न देशों के प्रमुखों के साथ बैठकों में शिरकत करने के लिए महात्मा मंदिर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, 'योग छोड़कर मां से मिलने के लिए गया। सुबह-सुबह उनके साथ नाश्ता किया। एकसाथ समय बिताकर अच्छा लगा।'
 
97 वर्षीय हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं।
 
मोदी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के आठवें सत्र में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें