मोदी स्टाइल, पहना अपने नाम वाला सूट

मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (10:23 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रविवार को दिन के ज्यादातर समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बंद गला सूट पहने नजर आए। इस सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियां थीं। इसपर उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा था।

दूर से देखने में यह कपड़े की डिजाइन लग रही थी, लेकिन पास से भारतीय प्रधानमंत्री का पूरा नाम साफ नजर आ रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के भारतीय प्रधानमंत्री के परिधान खासी चर्चा का विषय बने हुए हैं। रविवार के दिन आयोजित तीन समारोहों में वे तीन अलग-अलग कपड़ों में नजर आएं थे, वहीं बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय भोज के दौरान अपने भाषण में कहा था कि वे मोदी कुर्ता पहनना चाहते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें