पीएम मोदी ने ली भाजपा सांसदों की क्लास, जमकर लगाई लताड़...

बुधवार, 10 अगस्त 2016 (10:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों की जमकर खबर ली। उन्होंने वर्क रिपोर्ट ना देने पर मोदी ने सांसदों को जमकर लताड़ लगाई।
 
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में सरकार बने हुए दो साल हो गए है। लेकिन, अभी तक कई सांसदों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी हैं। उन्होने कहा कि जिन सांसदों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी हैं वो इसे जल्द से जल्द ऑनलाइन जमा कराएं।
 
पीएम ने सांसदों को फोन पर कम बात करने की भी सलाह दी। उन्होंने सांसदो से कहा की आप सभी बहुत काम करते है, लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल लीजिए। फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती कर दीजिए। इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकेगें।
 
पीएम के निर्देश के बाद भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी सांसदों से दो साल के कामकाज का हिसाब मांगा है। सांसदों को कहा गया है कि वे सांसद आदर्श ग्राम योजना के साथ सांसद निधि का अब तक किए गए इस्तेमाल का पूरा ब्योरा भी अपनी रिपोर्ट कार्ड में शामिल करें।
 
भाजपा सांसदों से यह भी बताने को कहा गया है कि इस दौरान सांसदों ने अपने इलाकों में कितने लोगों की समस्या का सामाधान निकाला।

वेबदुनिया पर पढ़ें