मोहन भागवत के बयान पर राहुल गांधी बोले, चीन का सच जानते हैं संघ प्रमुख
रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (14:40 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत पर पलटवार करते हुए कहा कि भागवत चीन का सच जानते हैं। हालांकि वह इसका सामना करने से डरते हैं।
राहुल ने ट्वीट करके कहा कि अंदर ही अंदर भागवत सच जानते हैं। वह सिर्फ इसका सामना करने से डरते हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दे दी है।
भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत को चीन के खिलाफ बेहतर सैन्य तैयारियां करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब कई देश चीन के सामने खड़े हैं।
उन्होंने कहा, 'चीनी घुसपैठ पर भारत की प्रतिक्रिया से चीन सकते में है। चीन की अपेक्षा भारत को अपनी शक्ति एवं दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है।'
Deep inside, Mr Bhagwat knows the truth. He is just scared to face it.
संघ प्रमुख ने कहा कि चीन ने महामारी के बीच में हमारी सीमाओं का अतिक्रमण किया। उन्होंने कहा कि उस देश (चीन) की विस्तारवादी प्रकृति से पूरी दुनिया अवगत है। उन्होंने ताइवान एवं वियतनाम का उदाहरण चीन की विस्तारवादी योजना के रूप में दिया।