मनीऑर्डर की विदाई, अब इंस्टेंट पहुंचेगा पैसा...

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (11:16 IST)
पोस्ट ऑफिस की करीब 100 साल पुरानी मनीऑर्डर सेवा 1 अप्रैल से बंद हो गई। इसका मुख्य  कारण शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोगों का मोबाइल बैंकिंग से लेकर इंटरनेट बैंकिंग पर पूरी  तरह से सक्रिय होना है। पोस्टल डिपार्टमेंट ने मनीऑर्डर की जगह इंस्टेंट मनीऑर्डर सेवा शुरू की है। 

क्या है इंस्टेंट सेवा
 
मनीऑर्डर सेवा के तहत जैसे ही कोई पोस्ट ऑफिस में पैसा भेजने जाता है तो उसे एक कोड नंबर  दिया जाता है। उस कोड नंबर को दूसरी पार्टी को फोन करके बताना होता है। फिर वह व्यक्ति पोस्ट  ऑफिस में कोड बताकर पैसा हासिल कर सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें