इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा था कि केरल में अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि मॉनसून 7 जून को केरल के तट पर पहुंच सकता है। इसमें अनुमान में गलती की गुंजाइश के तौर पर मॉनसून के चार दिन आगे या पीछे होने की बात कही गई थी।
मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण भीतरी कर्नाटक और लक्षदीप में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के भीतरी इलाकों में गरज के साथ बारिश और आंधी आ सकती है।
विभाग के मुताबिक 'उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के दूरदराज के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।' हालांकि इस बीच राजस्थान के कुछ इलाकों और पश्चिम एवं पूर्व मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश और गुजरात में लू की दशाएं बने रहने का अनुमान है। (एजेंसियां)