नई दिल्ली। आने वाले दिनों में उत्तर भारत, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महराष्ट्र समेत कई हिस्से के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक लू का कहर जारी रहेगा।
बूंदी में 48 डिग्री तापमान : मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्यप्रदेश का खजुराहो देश में सबसे गर्म रहा जहां पारा 47.2 डिग्री तक चढ़ गया। हालांकि राजस्थान के बूंदी में तहसील कार्यालय के अनुसार रविवार को सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। झालावाड़ और बारां में भी तापमान 48 डिग्री बताया गया।
29 मई को केरल पहुंच सकता सकता है मानसून : मानसून 29 मई को केरल पहुंच सकता है। अगले 24 घंटे में इसके दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे कोमोरिन, मालदीव, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में पहुंचने की संभावना है।