राहत की खबर, 15 मई तक हो सकती है बारिश

शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (15:11 IST)
तीखी गर्मी और सूखे से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल प्रायद्वीपों का तापमान चढ़ने और पछुआ विक्षोभ के जोर पकड़ने से मॉनसून पूर्व बारिश हो सकती है। 
 
संभावना है कि इससे मई के पहले पखवाड़े तक बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार प्रायद्वीपों और सागरों के बीच तापमान में भारी अंतर होना अच्छे मॉनसून का सूचक है। प्रायद्वीपों की गरम हवाओं से मॉनसून का निर्माण होता है। गत 2 सालों में अलनीनो इफेक्ट के साथ कई और वजहों ने मौसम को झटका दिया।
 
वर्ष 2014 में औसत बारिश 886 मिमी से 130 मिमी कम हुई, जबकि वर्ष 2015 में मात्र 40 फीसदी के आसपास बारिश हुई है। यह मात्र 414 मिमी रिकॉर्ड की गई। औसत से कम बारिश होने से लगातार 2 सालों से सूखा जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें