भारतीय राजदूत ने कहा कि कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी समूह बनाए। यह राक्षस अब अपने जन्मदाता को ही खा रहा है। दुनिया के सबसे वांछित आतंकवदियों ने पाकिस्तान में सहायता और सहारा पा लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अशांति की बुनियादी वजह वह सीमापार आतंकवाद है जिसे पाकिस्तान ने मदद दी है और उकसाया है।