केरल में Corona के 8000 से ज्यादा केस, 65 लोगों की मौत

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (19:42 IST)
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुर। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 8 हजार 909 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8 हजार 780 लोक रिकवर हुए हैं। 65 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 28 हजार 229 हो गया है। राज्य में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्‍या 80 हजार 555 हो चुकी है। केरल में पिछले 24 घंटे में 86 हजार 111 सेंपल्स की जांच की गई। 
 
दिल्ली में 40 नए केस : दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में 40 नए मामले सामने आए हैं और 46 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 14 लाख 39 हजार 566 हो गई है, जबकि 14 लाख 14 हजार 141 लोग रिकवर हो चुके हैं। मृतकों की संख्‍या दिल्ली में 25 हजार 91 हो गई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी