महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में Corona संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा केस

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (00:38 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 46,406 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं। इसके अलावा संक्रमण के चलते 36 और लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र समेत गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में करीब 94 हजार मामले सामने आए हैं। 
 
वहीं, गुजरात में 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 11,176 नए मामले सामने आए और 5 रोगियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,96,894 जबकि मृतकों की तादाद 10,142 हो गई है।
 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 70,81,067 हो गई। मृतकों की तादाद 1,41,737 तक पहुंच गई है। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 46,723 मामले सामने आए थे और 32 रोगियों की मौत हुई थी।
 
विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 34,658 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 66,83,769 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 94.39 प्रतिशत है।
 
वहीं, मुंबई में संक्रमण के 13,702 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,69,989 हो गई। इसके अलावा 6 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,426 तक पहुंच गई है।
 
पश्चिम बंगाल में 23,467 मामले : पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,467 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में 1,312 अधिक हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,41,050 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
 
बुलेटिन के अनुसार कोविड के चलते 26 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 19,985 हो गई। संक्रमण दर बुधवार को 30.86 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 32.13 प्रतिशत हो गई।
 
हरियाणा में 7,591 मामले : हरियाणा में कोविड​​​​-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,979 से अधिक हो गई है।
 
छत्तीसगढ़ में 6000 से ज्यादा केस : इसी तरह छत्तीसगढ़ में 6015 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी