नई दिल्ली। दिल्ली और NCR के इलाकों में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली, वहीं जलजमाव के कारण वाहनों के जाम लगने से परेशानियां भी बढ़ीं। बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। दिल्ली में बारिश के बाद बारापुला फ्लाईओवर पर हुए जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक देखा गया। जलजमाव होने के कारण वाहनों की कतारें लग गईं।
स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।