ट्विटर पर चला 'मफलरमैन' का जादू...

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (12:07 IST)

धरने और विरोध प्रदर्शनों के लिए मशहूर अरविन्द केजरीवाल इन दिनों सुपरहीरो के तौर पर चर्चा में छाए हुए हैं। इसका सबूत है कि पिछले कई दिनों से ट्विटर पर 'मफ़लरमैन' का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि केजरीवाल के समर्थक चुनाव प्रचार को दिलचस्प बनाने के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्मों के पोस्टरों पर आधारित कार्टून और डिजीटल मॉर्फिंग से बनी तस्वीरों का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 

ट्विटर पर 'मफ़लरमैन' #MufflerMan पिछले कई दिनों से टॉप ट्रेंड पर बना हुआ है। ट्विटर से मिले आंकडों के अनुसार 20 नवंबर से यह अब तक 2,50,000 बार इस्तेमाल किया जा चुका है। झाडू हाथ में थामे मफलरमैन के रूप में अरविन्द केजरीवाल को कई रूपों में दिखाया गया है। 
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से उपजी 'आप' को सोशल मीडिया का राजनीति के लिए जमकर इस्तेमाल करने का काफी अच्छा अनुभव है। सोशल मीडिया पर 30 लाख फॉलोअर्स के साथ केजरीवाल ख़ुद भी ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं।  
लेकिन 'आप' ने इस पोस्टर के आधिकारिक होने से इनकार करते हुए कहा है कि यह ट्विटर पर पार्टी समर्थकों ने बनाकर डाला है। लेकिन भाजपा समर्थक भी चुप नहीं बैठे हैं और मफलरमैन को आप के खिलाफ इस्तेमाल करने और केजरीवाल का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें