नकवी का क्रिकेट शब्दावली में कांग्रेस पर पलटवार

रविवार, 5 जुलाई 2015 (17:33 IST)
नई दिल्ली। विवादित पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कांग्रेस का हमला लगातार जारी होने के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने क्रिकेट शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ‘फिसलनभरी पिच’ पर है और उसे ‘हिट एंड रन’ की रणनीति छोड़ देनी चाहिए।
 
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री नकवी ने कहा कि ‘असंमजस में पड़ी कांग्रेस’ हर घंटे नए आरोप लगा रही है और सरकार एवं लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह असल में चाहती क्या है।
 
नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तब हर दिन हिट विकेट आउट होती थी। अब जब वह विपक्ष में है तो नोबॉल डाल रही है। उसे समझना चाहिए कि जब पिच पर फिसलन हो तो रुककर इंतजार करना चाहिए और फिर खेलना चाहिए। उसे एक रचनात्मक एवं प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए नेट अभ्यास की जरूरत है। 
 
नकवी से सुषमा और वसुंधरा द्वारा ललित मोदी की ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मदद करने के मामले को लेकर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। नकवी ने साथ ही कहा कि कांग्रेस 4-6 साल के नेट अभ्यास के बाद सकारात्मक विपक्ष की भूमिका समझ जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि एक दिन पार्टी कोई कागज लेकर आएगी और कहेगी यह एक महल से जुड़ा दस्तावेज है और अगले दिन दूसरा कागज लेकर आएगी एवं कहेगी कि यह (ललित) मोदी का है और फिर एक दूसरा कागज लाएगी। उसे निर्धारित करना चाहिए कि यह क्या है जिस पर वह सरकार को घेरना चाहती है। 
 
नकवी ने कहा कि वे कोई आरोप लगा रहे हैं या यह चूं-चूं का मुरब्बा है, यह साफ नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें