फिल्मी हस्तियों ने 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बुधवार, 26 नवंबर 2014 (18:25 IST)
मुंबई। हिंदी सिनेमा के अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अर्जुन कपूर समेत अन्य कलाकारों ने आज मुंबई आतंकवादी हमलों की छठी बरसी पर मारे गए बेगुनाह लोगों और जवानों की शहादत को याद किया।

मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले चार दिन तक चले थे जिनमें कई लोग हताहत हो गए थे। फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों का डटकर मुकाबला करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को सलाम किया।

बच्चन ने ट्‍विटर पर लिखा, ‘आतंकवाद के वो भयावह घंटे। जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना और श्रद्धांजलि। मुकाबला करने वाले बलों को सलाम।’ अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘आज मैं हमारे शहीदों के बलिदान और इतने सारे बेगुनाह लोगों की मौत को याद करता हूं।’

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘छह साल पहले आज के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। 26/11 की रात को मारे गए निर्दोष लोगों को भी भुलाना संभव नहीं होगा। यह दिन हमें याद दिलाता है कि मुंबई को भविष्य में किसी 26/11 से बचाने के लिए तैयार, सतर्क रहें।’

गायक सोनू निगम, अभिनेता अर्जुन कपूर, मनोज वाजपेयी अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर, अभिनेत्री दिया मिर्जा, फिल्मकार सुभाष घई आदि कई फिल्मी हस्तियों ने 26-11 के भयावह वाकए को याद करते हुए शहीदों और मारे गए बेगुनाहों को श्रद्धांजलि दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें