मुनव्वर राणा की मनःस्थिति ठीक नहीं लगतीः अखाड़ा परिषद
सोमवार, 19 जुलाई 2021 (21:29 IST)
प्रयागराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बयान पर सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मुनव्वर राणा की मनःस्थिति ठीक नहीं है और वह कथित कट्टरवादी मुसलमानों के बहकावे में आ गए हैं।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश में रहने वाला हर मुसलमान सुरक्षित है। जबसे योगी सरकार आई है, प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। अन्य सरकारों के कार्यकाल में मुसलमान असुरक्षित होता है
उन्होंने कहा, मुनव्वर राणा का यह बयान कि यदि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बने तो राणा उत्तर प्रदेश छोड़कर पश्चिम बंगाल में बस जाएंगे, इस पर मैं कहना चाहूंगा कि अगले मुख्यमंत्री योगी ही बनेंगे। ऐसे में आप (मुनव्वर राणा) बंगाल जाने की तैयारी अभी से कर लें तो ठीक रहेगा
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मुनव्वर राणा को सलाह देते हुए कहा, जिस तरह से आप पहले थे, यदि वैसे हो जाएंगे तो आप के लिए अति उत्तम होगा
महंत नरेंद्र गिरि ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी अपील की, 'यदि संभव हो तो इस बार पशुओं की बलि नहीं देने के लिए मुस्लिम भाइयों से कहें। हिंदू धर्म में भी बलि देने की परंपरा थी जो अब बंद हो गई है'