'तीन तलाक' के खिलाफ 50 हजार मुस्लिमों का अभियान

बुधवार, 1 जून 2016 (15:28 IST)
नई दिल्ली। देश के पचास हजार से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं और पुरुष चाहते हैं कि तीन बार तलाक कहने पर रोक लगे। इसके विरोध में 50 हजार मुस्लिमों ने हस्‍ताक्षर अभियान चलाया है।
 
भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने तीन बार तलाक कहने पर प्रतिबंध की मांग करते हुए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत एक याचिका तैयार की गई है, जिसपर 50 हजार मुस्लिमों ने हस्ताक्षर किए हैं।
 
गुजरात, महाराष्‍ट्र, यूपी समेत 13 राज्‍यों के मुस्लिमों ने इस पर हस्‍ताक्षर किए है। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसके विरोध का ऐलान किया है।  
 
भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने नेशनल कमिशन फॉर वुमेन से भी इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए संपर्क साधा है। याचिका पर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, उत्तर प्रदेश राज्यों के मुस्लिमों ने हस्ताक्षर किए हैं।
 
भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की संयोजक नूरजहां साफिया नियाज के मुताबिक आने वाले दिनों में और लोग इस अभियान को अपना समर्थन देंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें