पंजाब पुलिस के एआईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) गुरमीत सिंह चौहान ने बताया, गुरप्रीत सिंह सेखों पिछले साल 27 नवंबर को छह साथियों के साथ फरार हो गया था। लेकिन पुलिस रविवार को उसे गिरफ्तार करने में सफल हुई है। उन्होंने कहा, जिन अन्य तीन गैंग्स्टरों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान गुरप्रीत के रिश्तेदार मानवीर सेखों, राजविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह के रूप में की गई है। इन्हें एक अनिवासी भारतीय के घर से गिरफ्तार किया।