मोदी ने इस तरह किया इंदिरा गांधी को याद...

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (08:59 IST)
नई दिल्ली। मोदी ने विजय चौक पर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत से पहले इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि 30 साल पहले महापुरुष की जयंती पर एकता को चोट पहुंचाने वाली घटना हुई थी। देश की एकता पर छुरा लगा था।


मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 30 वर्ष पहले उनकी जयंती पर ‘हमारे अपने लोग’ मारे गए।
 
उनकी टिप्पणी एक तरह से वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों को लेकर थी।
 
मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में बाधा आने के बावजूद पटेल राष्ट्रीय एकता की अपनी सोच से कभी विचलित नहीं हुए। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि 30 वर्ष पहले ऐसे नेता की जयंती पर ऐसी घटना हुई जिसने राष्ट्र की एकता को हिला दिया।
 
मोदी ने कहा, 'हमारे अपने लोगों मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना एक विशेष धर्म के लोगों के दिलों पर ही घाव नहीं है बल्कि हजारों वर्ष की देश की धरोहर एवं संस्कृति के हृदय में लगा खंजर है।'
 
इससे पर पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, 'मैं देशवासियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करता हूं।'
 
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की आज के ही दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें