सनी लियोन से पिछड़े पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री के रूप में लोकप्रियता की बुलंदियों को छूने वाले नरेन्द्र मोदी बोल्ड ब्यूटी सनी लियोन से मात खा गए हैं। दरअसल, सनी लियोन साल 2014 के गूगल सर्च में मोदी को पछाड़कर नबंर एक पर रही हैं। 
 

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे बड़े इंजन गूगल ने साल 2014 की सर्च लिस्ट जारी की है। भारत में गूगल की लिस्ट में इस साल के 'मोस्ट सर्च्ड पीपल' में बॉलीवुड की हॉट हीरोइन सनी लियोन हैं। 2014 में सनी लियोन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' रिलीज हुई जिसे खूब सुर्खियां मिलीं। इसके अलावा सनी का हॉट गाना 'बेबी डॉल' भी इस साल यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है। इसके अलावा 'गूगल ट्रेंड' में भी सनी की फिल्म  'रागिनी एमएमएस' सबसे ऊपर रही। 
 
हालांकि राजनीतिक हस्तियों में मोदी मोदी अव्वल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में मोदी न सिर्फ भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलवाया बल्कि इंटरनेट पर उनका दबदबा कायम रहा। अभिनेता सलमान खान इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। सलमान फिल्म 'किक' और 'बिग बॉस' की वजह से गूगल पर छाए रहे। साथ ही सलमान की लाडली बहन अर्पिता की शादी भी खबरों में छाई रही। कैटरीना के साथ साथ खत्म हो चुके रिश्ते की खबरों को भी गूगल पर काफी सर्च किया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें