मोदी के बयान से विहिप नाराज, कहा- संरक्षक कभी हत्यारा नहीं हो सकता

शुक्रवार, 30 जून 2017 (10:06 IST)
नई दिल्ली। गोरक्षा के नाम पर हिंसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निंदा किए जाने के कुछ घंटे बाद विश्व हिन्दू परिषद ने शुक्रवार को कहा कि एक रक्षक कभी हत्यारा नहीं हो सकता।

विहिप ने प्रधानमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि गोरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाए जिसकी वकालत महात्मा गांधी और विनोबा भावे ने भी की थी। मोदी ने अपने भाषण में गांधी और विनोबा का जिक्र किया था।

ALSO READ: गाय की बात कर क्यों भावुक हुए नरेन्द्र मोदी...
विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे के बारे में उल्लेख किया। दोनों ही गोरक्षा के लिए कड़े कानून के पक्षधर थे।

गोरक्षकों को मोदी के कड़े संदेश के संदर्भ में बंसल ने दावा किया कि गोरक्षक तभी सड़कों पर उतरते हैं, जब प्रशासन गोहत्या नहीं रोक पाता। उन्होंने कहा कि गोरक्षक रक्षक होते हैं। वे हत्यारे कैसे हो सकते हैं। हत्यारे रक्षक नहीं हो सकते। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें