मोदी ने लोगों से पूछा - 'अगस्ता वेस्टलैंड सौदे की चोरी में दोषियों को सजा मिले या नहीं?'

शनिवार, 7 मई 2016 (00:08 IST)
होसुर (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में अपनी जुबां खोलते हुए यहां एक चुनावी सभा में लोगों से पूछा कि इस विवादित सौदे की चोरी में दोषियों को सजा मिले या नहीं? मोदी ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि मैं इस सौदे को चोरी करार देता हूं और आश्वस्त करना चाहता हूं कि इसमें जो भी दोषी है और जितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा। 
पिछले कई दिनों से मीडिया में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद का मामला सुर्खियों में हैं और इस मुद्दे को मोदी ने अपनी चुनावी सभा में बखूबी भुनाया। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि अगर अगर इटली में अदालत ने कहा है कि भारत में पिछली सरकार के लोगों ने पैसे लिए तो आप हमें क्यों परेशान कर रहे हो? क्या आपका कोई रिश्तेदार इटली में रहता है? क्या मेरा कोई रिश्तेदार इटली में रहता है? मैंने इटली देखा नहीं है। मैं इटली गया भी नहीं हूं और न ही मैंने इटली में किसी से मुलाकात की है। अगर इटली के लोगों ने उन पर आरोप लगाया है हमें क्या करना चाहिए?'
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर चोरी में जो लोग शामिल हैं, उनको दंडित किया जाए या नहीं? उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो या नहीं? मैं तमिलनाडु के लोगों से जानना चाहता हूं।' मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को जानना चाहिए कि नई दिल्ली में लोग मोदी को क्यों काम नहीं करने देते। उन्होंने कहा कि यह इसलिए हैं, क्योंकि उसने (मोदी ने) नट-बोल्ट कस दिए हैं। इससे भ्रष्टाचारी प्रभावित हुए हैं। इससे उनके साथी परेशान हुए हैं, इसलिए वे मुझ पर हमले कर रहे हैं। मैं इससे नहीं डरूंगा और इसके सामने झुकूंगा भी नहीं।
 
मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पर कहा कि इस बार का चुनाव पहले के चुनावों से अलग है। राज्य में भाजपा कुछ छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। पहले दो पार्टियां थी। लोग अगर एक से नाराज होते थे तो दूसरे को विजयी बना देते थे। कभी-कभी वे कुएं या खाई में गिर जाया करते थे।
 
उन्होंने कहा, 'चुनाव का मतलब यह नहीं है कि कौन विधायक या पार्टी जीतती है, बल्कि यह इस बारे में है कि तमिलनाडु को कौन बचा सकता है।' प्रधानमंत्री ने किसी पार्टी या सरकार का नाम लिए बगैर कहा, 'भ्रष्टाचार ने तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया है। अगर आप तमिलनाडु और युवाओं का भविष्य का बचाना चाहते हैं तो तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार से समझौता किया है, लेकिन अगर साहस, स्वच्छ नीति और गंभीर कदम है तो हम भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें