भाजपा अब तीन बड़े राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रणनीति तैयार कर रही है, लेकिन SC/ST एक्ट के संशोधन पर सवर्णों की नाराजगी और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम उसके लिए कहीं परेशानियां न खड़ी कर दें।
SC/ST एक्ट पर भाजपा अपने रुख पर कायम है, जबकि 6 सितंबर को इस मुद्दे पर बुलाए गए बंद का सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार में देखने को मिला। तेल की बढ़ती कीमतों और गिरते रुपए पर भी मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।
2019 में लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को चुनावी मैदान में उतरना है। इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन इन राज्यों में उसकी राह आसान नजर नहीं आ रही है।