प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी के लिए निवेश आधारित विकास और संपर्क सुविधा पर जोर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि भौतिक, डिजिटल, ऊर्जा संपर्क हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ होंगे।
हमारे सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए : मोदी ने कहा कि हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमारे सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए हैं। हमने रक्षा सहयोग समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है। 'हाइड्रोग्राफी' (जल विज्ञान) पर सहयोग के लिए भी समझौता हुआ है। वार्ता में मछुआरों के विवादित मुद्दे पर भी चर्चा हुई।