चला मोदी का जादू, गणतंत्र दिवस पर ओबामा मुख्य अतिथि...

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (19:46 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे। पीएम  मोदी  ने  ओबामा  को  गणतंत्र  दिवस  पर भारत  आमंत्रित किया  था, जिसे  ओबामा  ने  कबूल  कर लिया  है।  

व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस समारोहों में भाग लेने जनवरी 2015 में भारत जाएंगे।
 
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अधिकारियों के साथ अमेरिका-भारत सामरिक भागीदारी को मजबूत करने और इसका विस्तार करने के लिए मुलाकात करेंगे।

ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो अपने कार्यकाल में दो बार भारत का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने नवंबर, 2010 में भारत का दौरा किया था।
 
उनके इस भारत दौरे की इस संदर्भ में खासी अहमियत है कि ओबामा ऐसे समय भारत का दौरा करेंगे जब अमेरिकी राष्ट्रपति आम तौर पर कांग्रेस में वाषिर्क संबोधन देते हैं। आमतौर पर व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के दौरे के कार्यक्रम के बारे में सिर्फ दो महीने पहले ऐलान नहीं करता।
एक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अगले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया है। ओबामा को इस संबंध में न्योता भेज दिया गया है। यह पहला अवसर पर जब अमेरिकी राष्ट्रपति को न्योता भेजा गया है। मोदी ने इस संबंध में एक ट्‍वीट भी किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें