मोदी ने भाजपा की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष सत्ता को उपभोग का साधन मानता है। इसीलिए उसे विपक्ष में कैसे रहना है, यह समझ में नहीं आ रहा है। कई बार गुस्से में वह बेहद कटु शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। स्पष्ट आरोप नहीं हो तो कड़वाहट के शब्द उसका विकल्प नहीं हो सकते।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी के भाषण की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद का खात्मा तथा विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जनभागीदारी से करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जो कोई भी पकड़ा जाएगा, वह बचेगा नहीं।