विकास में बाधा बना मात्र ‘एक परिवार’ : मोदी

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (18:41 IST)
गुवाहाटी। गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले आम चुनाव में हार का बदला लेने की नीयत से ‘एक परिवार’ गरीबों के हित में शुरू की गई विकास योजनाओं में बाधा पहुंचा रहा है।
मोदी ने किसी का भी नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि राजनीतिक रूप से विरोधी होने के बावजूद अधिकतर विपक्षी दल और उनके नेता जनता के कल्याण के हित में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं लेकिन एक परिवार हर तरीके से काम में बाधा पहुंचाने का काम कर रहा है। 
 
पूर्वी असम के मोरान में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार ऐसा है, जो संसद में कल्याणकारी नीतियों को पारित करने से रोककर लोगों से पिछले संसदीय चुनाव में हुई अपनी हार का बदला ले रहा है।
 
राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार के लिए इतनी बाधाएं किसी भी विपक्षी पार्टी ने नहीं खड़ी की हैं। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा में विधेयक पारित कराने में सफल रहे लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस ने कार्यवाही बाधित कर दी। इस तरह की नकारात्मक राजनीति से किसी का लाभ नहीं होगा और विपक्ष को सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए।
 
मोदी ने साथ ही जोर दिया कि लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करके मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने असम के चाय बागान के मजदूरों की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें आवास, पीने का स्वच्छ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायओं से भी वंचित रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए ये मजदूर पीढ़ियों से यहां बसे हैं और उन्होंने ही 'असम टी' को दुनिया में पहचान दिलाई। उन्होंने इस मौके पर चाय बेचने वाले अपने दिनों को भी याद किया और उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। 
 
मोदी ने कहा कि आपने राज्य में अलग-अलग पार्टियों को वोट देकर सत्ता में आने का मौका दिया है। आप इस बार भाजपा को मौका देकर देखिए कि किस तरह आपकी जिंदगी बदलती है। किसी भी सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा अपना वादा पूरा करेगी।
 
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के कई सांसद और विधायक मौजूद थे। रैली में 50 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें