नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है, इसलिए उन्हें 'सिंहासन' छोड़कर 'संन्यास' पर जाना चाहिए अन्यथा जनता उन्हें 2019 के चुनावों में 'वनवास' के लिए भेज देगी।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जनता के गुस्से से भयभीत हैं और अपनी हार सामने देख रहे हैं, इसलिए उन्होंने कल उपवास का स्वांग कर 'फोटो खिंचवाने' की तैयारी की हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और उनकी सरकार के सभी मंत्री कल उपवास पर बैठ रहे हैं। अगर सरकार ही उपवास पर बैठ जाएगी तो जनता किस दरवाजे पर जाएगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं है, इसलिए वह 'उपवास' का 'स्वांग' कर रहे हैं। सुरजेवाला भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के सभी सांसद विपक्ष के संसद सत्र नहीं चलने देने को लेकर 12 अप्रैल को उपवास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा ने ही संसद के 250 घंटे बरबाद किए और प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर का अनादर किया। संसद को भाजपा ने न तो विपक्ष में रहते हुए चलने दिया और न ही सत्तापक्ष में रहकर चलने दे रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को संसद के प्रति जवाबदेह नहीं होने पर प्रायश्चित करते हुए उपवास करना चाहिए। उन्हें तथा उनकी सरकार को दलितों के अधिकारों के हनन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पेपरलीक, कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में धांधली से दो करोड़ युवाओं के प्रभावित होने, राफेल सौदे तथा नीरव मोदी के बैंक घोटाले, दक्षिण भारतीय राज्यों और आंध्र के साथ 'अन्याय' पर संसद में जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने संसद नहीं चलने दी और जवाब नहीं दिया। इसके लिए प्रधानमंत्री को प्रायश्चित करने की जरुरत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बैंक घोटाले तथा राफेल सौदे पर विपक्ष को नहीं बोलने दिया। उनका कहना है कि किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जाती है और कर्मचारी चयन आयोग तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में गड़बड़ी कर युवाओं और छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया जाता है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि संसद में भाजपा ने खुद हंगामा किया और कार्यवाही नहीं चलने दी। भाजपा ने सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने दी। (वार्ता)