देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी...

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (13:30 IST)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड में चार धाम परियोजना का शिलान्यास किया। इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा...
 


* मुझे आपका साथ चाहिए, आशीर्वाद चाहिए। 
* आतंकवाद, जाली नोट, ड्रग माफियाओं का करियर पूरी तरह तबाह किया।
* अब सब पकड़े जा रहे हैं। देशवासियों के समर्थन से लड़ाई लड़ रहा हूं। 
* उन बेईमानों को पता नहीं था कि मुझे पूरी जानकारी है कि बेईमान क्या करेंगे। 
* नोटबंदी ने अच्छी-अच्छी अलमारियां खोल दी। 
* नोटबंदी एक तरह का सफाई अभियान।
* बेईमानी की आदत जाती नहीं है। उनके खून में ही बेईमानी। 
* देश को कालेधन ने भी बर्बाद किया है और काले मन ने भी। इन दोनों को देश से जाना चाहिए।
* भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलनी चाहिए कि नहीं?
* पहले पैसे दो और नौकरी लो का चलन था। 
* हमने नौकरियों में इंटरव्यू बंद दिए।
* मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है, बस आपका आशीर्वाद चाहिए। 
* आपने मुझे चौकीदार का काम दिया, मैं अपना काम कर रहा हूं लोगों को दिक्कत हो रही है।
* व्यवस्थाएं ठीक हों, सुविधाएं उपयुक्त हों तो हिन्दुस्तान का हर परिवार यहां आने चाहेगा और यहां के पर्यटन का विकास होगा। 
* कहावत है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, लेकिन मैंने ठान लिया है कि अब पहाड़ की जवानी और पहाड़ पानी पहाड़ के काम ही आएगा। मैंने ऐसा उत्तराखंड बनाने का सपना देखा है। 
* चारधाम महामार्ग से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 
* 70 साल में 18000 गांवों तक बिजली नहीं पहुंची। हमने 1000 दिन में सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना बनाई तैयार की है। 12 हजार गांवों तक तो बिजली पहुंच भी चुकी है। 
* एक गैस सिलेंडर के लिए नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हमने गांव गांव में सिलेंडर पहुंचाने का बीड़ा उठाया। 
* वन रैंक वन पेंशन का बजट 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। मगर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 500 करोड़ देकर देशवासियों को धोखा देने की कोशिश की। 
* जल्दबाजी करने वाली योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है, समाज नीति नहीं चल सकती।
* 12000 करोड़ में 900 किलोमीटर का नेशनल हाईवे बनेगा। सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी। इस पर सुरंग, पुल और सब वे भी होंगे। 
* चारधाम महामार्ग चारों धामों को पूरे देश से जोड़ेगा। 
* यह मार्ग ऐसा होगा, जिस पर भूस्खल का भी असर नहीं होगा। 
* उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीरों की भी भूमि है। 
* चारधाम महामार्ग का शिलान्यास उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है।
* लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 में जब मैं आया था, तब यही मैदान आधा ही भरा हुआ था, आज तो यह पूरा भरा हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में क्या होगा इसका मैं अनुमान लगा सकता हूं। 
* इतनी बड़ी संख्या में माताएं बहनें आशीर्वाद देने आई हैं, इन्हें मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।
* मोदी ने देहरादून में चार धाम प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें