ICAI के कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी

शनिवार, 1 जुलाई 2017 (19:40 IST)
आईसीएआई के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
मोदी ने चार्टर्ड एकाउंटेंटों से अपील की कि वे अपने ग्राहकों को ईमानदारी की राह पर लाने की जिम्मेदारी लें, उन्होंने कहा कि एक गलत ऑडिट भोलेभाले निवेशकों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है।
* स्वच्छ भारत के साथ ही हम भारत की अर्थव्यवस्था की भी सफाई कर रहे हैं, हमने उन लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है जिन्होंने देश को लूटा है
सीए का हस्ताक्षर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से भी ताकतवर होता है। 
देश के भरोसे को न टूटने दें सीए।
* यह एक कड़वी सच्चाई है कि केवल 32 लाख भारतीयों ने ही घोषित किया है कि उनकी आय 10 लाख रुपए सालाना से अधिक है जबकि करोड़ों लोग उच्च स्तर के पेशों में लगे हैं।
* सरकार कालेधन को छुपाने में मदद करने वाली इकाइयों के खिलाफ कठोरता बरतने को कटिबद्ध। 
* हम राजनीतिक नफे-नुकसान को लेकर चिंतिंत नहीं हैं
* आप मेरी भावना समझिए, देश अहम मोड़ पर खड़ा है।
* 11 साल में सिर्फ 25 CA पर कार्रवाई हुई है 
* लोगों को ईमानदारी से टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करना होगा। 
* नोटबंदी के बाद 1 लाख से ज्यादा कंपनियों को बंद किया
* स्विटरजरलैंड से सूचनाओं का स्वचालित आदान-प्रदान शुरू होने पर कालाधन रखने वालों की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
* नोटबंदी के बाद सीए के यहां रात भर काम होता था। 
* मैंने अर्थव्यवस्था में भी सफाई अभियान शुरू किया है। 
* स्विस बैंक में जमा भारतीयों की राशि में 45 फीसदी की कमी आई। 
* विदेशों में काला धन जमा करने वालों की और मुसीबत होने वाली है। 
* नोटबंदी कालेधन के खिलाफ बहुत बड़ा कदम था। 
* नोटबंदी के बाद देश सीए ने बहुत काम किया।
* 3 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां सामने आई हैं, जिनका लेन देन सवालों के घेरे में हैं। अभी इस दिशा में बहुत काम बाकी है। यह संख्‍या और भी बढ़ सकती है।
* अर्थ जगत के ऋषि मुनि होते हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट। 
* भारत के सीए दुनियाभर में उनकी समझ के लिए जाने जाते हैं। 
* सीए पर समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी। 
* मेरी तरह आप भी देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। 
* आज से भारत के अर्थ जगत में नई राह का आरंभ। 
* जिस परिवार का एक सदस्य चोरी करने की आदत रखता है तो उससे परिवार खड़ा नहीं हो सकता। 
* खातों में सही को सही और गलत को गलत करने का अधिकार आपके पास।
* देश की संसद ने आपको पवित्र अधिकार दिया। 
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें