मथुरा में मोदी की रैली पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट!

शनिवार, 23 मई 2015 (11:39 IST)
केंद्र में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 मई को मथुरा के फरह में जन कल्याण रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 
खबरों के मुताबिक इस रैली पर आतं‍की संगठनों की नजर है। खूफिया एजेंसियों को मिले सुराग से पता चला है कि सिमी, इंडियन मुजाहिद्दीन और आईएसआई इस रैली पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री आईएस जैसे तमाम आतंकी संगठनों के निशाने पर रहते हैं, लेकिन मथुरा रैली के दौरान मथुरा की सीमा से सटे अलीगढ़ में पनपे सिमी से सबसे अधिक खतरा माना गया है। 
 
सुरक्षा एजेंसियों ने बतौर सुरक्षा अलीगढ़, आगरा मंडल सहित पश्चिम उत्तरप्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही आईबी औरअन्य एजेंसियां आतंकवादी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल की तलाशी में जुट गई हैं और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।  सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पश्चिमी उप्र में आतंकियों के 42 स्लीपिंग मॉड्यूल हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें