नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों से कहा, विपक्षी हथकंडों से घबराएं नहीं

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (09:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आप पार्टी द्वारा डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देर गुरुवार की देर शाम अपने निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि वे विपक्ष के हथकंडों न तो डरें और न ही परेशान हों।
 
मंत्रिपरिषद की बैठक डेढ़ घंटे तक चली और लंबा विचार-विमर्श हुआ। मोदी ने अपने मंत्रियों का उत्साह बढ़ाते हुए  कहा कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष 'झूठ के आधार पर' मुहिम चला रहा है।विपक्ष के विरोध के चलते शीतकालीन सत्र में संसद ठीक से नहीं चल पा रही है।
 
मोदी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों से कहा कि वे सरकार के कामकाज से जुड़े संदेश को लोगों तक पहुंचाने की 'चुनौती' स्वीकार करें।

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से यह भी कहा कि वे अपने विभागों की समय-समय पर समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने सरकार की छवि को बेहतर बनाने के लिए नए-नए विचारों पर अमल करने पर जोर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें