Modi cabinet 3.0 : नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे एक भव्य समाचार में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ ही करीब 50 से ज्यादा मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उन्हें फोन आने शुरू हो गए हैं। जानिए मोदी सरकार 3.0 में कौन कौन होगा शामिल। ALSO READ: मोदी ने राजघाट पर बापू को किया नमन, वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया, डॉ महेश शर्मा, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत मंत्री बनाए जा सकते हैं।
रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी, जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, अनूप बाल्मिकी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। ALSO READ: PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी आज लेंगे PM पद की शपथ, दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे को भी आमंत्रण
ललन सिंह, जयंत चौधरी, संजय झा, देवेश चंद ठाकुर, रविन्द्रन, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पम्मसानी, प्रताप राव जाधव, प्रफुल्ल पटेल, चंद्र प्रकाश चौधरी, अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है।