नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से चार देशों जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत जर्मनी से होगी जहां वो आर्थिक सुधारों पर चर्चा के अलावा निवेशकों को भारत आने का न्योता देंगे। इस यात्रा का उद्देश्य चारों देशों के साथ आर्थिक संबंध और निवेश को बढ़ाना है।
वह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने कहा कि वह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद रोधी, मूलभूत ढांचे, शहरी निर्माण, रेलवे, विज्ञान और तकनीक आदि मुद्दों पर मार्केल के साथ सहयोग का एक भावी रोडमैप तैयार करेंगे।