पीएम मोदी ने GST को दिया एक नया नाम

सोमवार, 17 जुलाई 2017 (10:19 IST)
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। संसद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि जीएसटी के कारण संसद में एक नई उमंग है। उन्होंने जीएसटी का एक नया मतलब भी बताया। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी एक साथ काम करने का दूसरा नाम है। जीएसटी का मतलब गोइंग स्ट्रोंगर टुगेदर है। एक साथ मजबूती से बढ़ना जीएसटी है। सारे दल मिलकर काम करते हैं तो ये राष्ट्रहित में होता है।
 
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया। कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हावी होने के लिए पूरी रणनीति के साथ तैयार है। विपक्ष किसान, कश्मीर, चीन, गोरक्षक और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें