पीएम मोदी ने जनता के सामने रखे 9 संकल्प, लोगों से की जागरूकता की अपील
सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (15:11 IST)
Narendra Modi put forward 9 resolutions before the public : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से 9 संकल्प (9 resolutions) और इन्हें पूरा करने का प्रयास करने की अपील की।
मोदी ने कहा कि मेरा पहला संकल्प है- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
दूसरा- गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करें और ऑनलाइन भुगतान सिखाएं।
तीसरा- अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि चौथा संकल्प- जितना हो सके आप लोकल, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दें, भारत में बने उत्पाद का इस्तेमाल करें।
पांचवां- सबसे पहले अपने देश में घूमिए, उसके बाद ही विदेशों में घूमने का मन बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आजकल ये बड़े-बड़े धन्ना सेठों को भी कहता रहता हूं कि विदेशों में जाकर के शादी क्यों कर रहे हो? मैंने कहा है कि 'वेड इन इंडिया' यानी 'इंडिया में शादी समारोह करो।'
उन्होंने कहा कि मैं छठी बात कहता हूं- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। मैंने ये आग्रह पिछली बार भी आपसे किया था, फिर इसे दोहरा रहा हूं। ये धरती मां को बचाने के लिए बहुत जरूरी अभियान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सातवां आग्रह है कि मोटे अनाज को अपने रोजमर्रा के खान-पान में शामिल करें, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए, यह 'सुपर फूड' है।
उन्होंने कहा कि मेरा आठवां संकल्प है- योग, खेल को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और नौवां- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उनकी मदद करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।
मोदी ने किया दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र 'स्वर्वेद महामंदिर' का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र 'स्वर्वेद महामंदिर' का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया। यहां 20,000 से अधिक लोग एकसाथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। 7 मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं। स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का एक मिला-जुला रूप है।(भाषा)