राहुल गांधी ने उतारी नरेन्द्र मोदी की नकल

बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:26 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की जन वेदना रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नकल उतारी। उन्होंने मोदी के नोटबंदी के दिन दिए भाषण की नकल उतारते हुए कहा- 'मित्रो, अपनी जेब में हाथ डालो, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। तुम मुझे अपना वर्तमान दो मैं तुम्हें आने वाले 10-15 सालों में चमकता हुआ भारत दूंगा। ये चमकता हुआ भारत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह नहीं देंगे, बल्कि नरेन्द्र मोदी देंगे।  
आत्मविश्वास से भरे राहुल ने अमिताभ बच्चन को याद किया। उन्होंने कहा कि मोदीजी भी अमिताभ की तरह डायलॉग बोलते हैं। गरीब का पैसा छीनकर बैंक में डाल दिया। राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बैंकों में जमा 8 लाख करोड़ अमीरों की जेब में जाने वाला है। जिस तरह कांग्रेस कार्यालय में बच्चों को मिठाई बांटी जाती है, इसी तरह इन्होंने 1200 करोड़ की मिठाई विजय माल्या को दे दी और कहा कि मजे लो। इनका तो काम ही यही है कि गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों को सींचो।
 
अमिताभ की फिल्म नमक हलाल के गाने की लाइन बोलते हुए राहुल ने कहा कि 'आपका तो लगता है बस यही सपना, राम नाम जपना गरीब का माल अपना'। मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को 9 बार सहारा ने पैसा दिया। 25 करोड़ रुपए बिरला ने दिए। सरकार पर पेटीएम को पे टू मोदी कहा। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि आप बताएं कितना काला धन देश में आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें