नई दिल्ली। ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान का नेशनल डे मनाना शुरू कर दिया है। ट्वीट में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देश की 130 करोड़ जनता सेना का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री ने हैशटैग ‘जनता माफ नहीं करेगी’ के साथ ट्वीट किया कि कांग्रेस के शाही घराने के वफादार मुसाहिब ने स्वीकार किया है कि देश को पहले से मालूम है कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। यह नया भारत है, हम आतंकवादियों को उन्हीं भाषा में जवाब देंगे, जो उन्हें समझ आती है और ब्याज के साथ।
पित्रोदा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी हवाई हमला नहीं करने के तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फैसले का बचाव करने का प्रयास करते हुए कहा कि उस समय भी हमला किया जा सकता था, लेकिन यह सही तरीका नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा था कि केवल आठ आतंकवादियों के देश में घुस आने और कुछ कर देने से आप पूरे पाकिस्तान पर हमला नहीं कर देते।
यादव ने कहा था कि अर्धसैनिक बल दुखी हैं सरकार से। जवान मार दिए गए वोट के लिए। चेकिंग नहीं थी जम्मू-श्रीनगर के बीच में। जवानों को साधारण बसों में भेज दिया, ये साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी, तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।