नरेन्द्र मोदी ने यहां भी बनाया रिकॉर्ड...

बुधवार, 14 मार्च 2018 (12:28 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों के लिए यह थोड़ा झटका देने वाली खबर हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्‍विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता हैं। ट्‍विटर पर नरेन्द्र मोदी के 4 करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन डिजिटल एजेंसी ट्‍विप्लोमेसी के टि्वटर ऑडिट रिपोर्ट में यह सामने आया है कि उनकी इस संख्या में 60 फीसदी फॉलोअर्स फेक है।
ट्‍विप्लोमेसी के आंकड़ों में सबसे ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम है। ट्रंप के 4 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं और वे फॉलोअर्स में पहले स्थान पर हैं। उनके 37 प्रतिशत फॉलोअर्स फेक हैं। फेक फॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पोप फ्रांसीस भी हैं, जिनको 1 करोड़ 67 लाख लोग फॉलो करते हैं। इनमें 59 प्रतिशत फर्जी फॉलोअर्स हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी