मोदी जी आपने वह कर दिखाया, जो कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (12:20 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में जबरदस्त गिरावट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 70 रुपए के करीब पहुंच गई। 
 
कांग्रेस ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा, मोदीजी ने अंतत: वह कर दिखाया, जो हमने 70 सालों में नहीं किया।
 

70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रूपया !

70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ
वो कर दिखाया !

लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान,
गिरता रुपया,बोलिये मोदी जी,
अब कौन गिरा रहा है, देश का मान? #Rupee pic.twitter.com/VKGQfBwmFq

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) 14 August 2018
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 69.93 पर पहुंच गई। 
 
सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह रुपए के मूल्य में गिरावट आ रही है, देश विश्व व्यापार में बने रहने के लिए सक्षम नहीं होगा। यह आर्थिक कारणों से नहीं हुआ है, बल्कि आपकी भ्रष्ट राजनीति इसकी वजह है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी